रामेश्वरम-धनुष्कोडि रेल परियोजना

Government approves Rameshwaram-Dhanushkodi project

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ‘रामेश्वरम-धनुष्कोडि रेल परियोजना’ को मंजूरी प्रदान की गई। इस परियोजना की लंबाई कितनी है?
(a) 17 किमी.
(b) 19 किमी.
c) 15 किमी.
(d) 21 किमी.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2018 में केंद्र सरकार द्वारा रामेश्वरम को धनुष्कोडि से जोड़ने वाली नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन ‘रामेश्वरम-धनुष्कोडि रेल परियोजना’ को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • परियोजना की लागत लगभग 208 करोड़ रुपये होगी।
  • उक्त रेलवे लाइन की लंबाई 17 किमी. होगी।
  • उल्लेखनीय है कि 1964 के रामेश्वरम साइक्लोन के कारण धनुष्कोडि रेलवे स्टेशन नष्ट हो गया था।
  • इसके अतिरिक्त रेलवे ने पम्बन चैनल पर मौजूदा पुल के समानान्तर एक नए वर्टिकल-लिफ्ट पुल के निर्माण को मंजूरी दी।
  • यह भारत में पहला वर्टिकल लिफ्ट पुल होगा।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://ddnews.gov.in/national/government-approves-rameshwaram-dhanushkodi-project

https://www.thehindu.com/news/cities/chennai/pm-to-lay-foundation-for-railway-line-between-rameswaram-and-dhanushkodi/article25915531.ece