राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर क्या रखा गया है?
(a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी रेलवे स्टेशन
(b) सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन
(c) सोनभद्र रेलवे स्टेशन
(d) दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 जुलाई, 2018 को उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार केशव प्रसाद मौर्य ने जानकारी प्रदान की कि राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर सोनभद्र रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।
  • यह रेलवे स्टेशन उत्तर-मध्य रेलवे जोन में स्थित है।
  • इलाहाबाद रेलवे डीवीजन के अंतर्गत यह रेलवे स्टेशन है।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b409cce-decc-42e8-91e4-75720af72573.pdf
https://timesofindia.indiatimes.com/city/lucknow/uttar-pradeshs-robertsganj-railway-station-renamed-sonbhadra/articleshow/63376401.cms