प्रधानमंत्री द्वारा जयपुर में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला

English rendering of PM’s address at the public meeting with beneficiaries in Jaipur

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में कितनी राशि से अधिक लागत राशि की 13 शहरी बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का शिलान्यास किया?
(a) 1500 करोड़ रुपये
(b) 1800 करोड़ रुपये
(c) 2000 करोड़ रुपये
(d) 2100 करोड़ रुपये
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7 जुलाई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार की विभिन्न महात्वाकांक्षी परियोजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री को उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री जल सवालम्बन अभियान सहित विभिन्न महात्वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों के अनुभवों पर आधारित एक श्रव्य दृश्य प्रस्तुति दिखाई गई।
  • प्रधानमंत्री द्वारा 2100 करोड़ से अधिक लागत राशि की 13 शहरी बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
  • इन परियोजनाओं में अजमेर के लिए एलीवेटेड सड़क परियोजना, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर और माउंट आबू के लिए जल आपूर्ति और सीवरेज परियोजनाए तथा बूंदी बीकानेर और अजमेर जिलों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत विभिन्न परियोजनाएं शामिल है।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/pmreleases.aspx?mincode=3
http://pib.gov.in/PMContents/PMContents.aspx?menuid=2&Lang=1&RegionId=1