राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार के विरूद्ध विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जो ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया गया?
(a)  कर्नाटक
(b) छत्तीसगढ़
(c)  महाराष्ट्र
(d) बिहार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 जुलाई, 2018 को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अंतिम सत्र में राज्य सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।
  • यह अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा में ध्वनिमत से अस्वीकार (गिर गया) कर दिया गया।
  • इस अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने एक-दूसरे पर अश्लील सीडी मामला, भ्रष्टाचार, किसानों द्वारा आत्महत्या सहित अन्य मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/news/national/other-states/raman-singh-government-defeats-no-confidence-motion-after-14-hour-debate/article24360523.ece
http://www.newindianexpress.com/nation/2018/jul/07/chhattisgarh-no-confidence-motion-against-raman-singh-government-defeated-by-voice-vote-1839696.html