सोनभद्र जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण

प्रश्न-हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र जिले के किस ब्लाक को ओ.डी.एफ. (खुले में शौच से मुक्त) घोषित किया?
(a) नगवॉ
(b) चतरा
(c) म्योरपुर
(d) वभनी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7 जुलाई, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र जिले में 590 करोड़ रुपये की लागत राशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सोनभद्र जिले के वभनी ब्लॉक को ओ.डी.एफ. (खुले में शौच से मुक्त) घोषित किया और जिलाधिकारी को प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
  • मुख्यमंत्री द्वारा सोनभद्र जिले के कलेक्ट्रेट प्रांगण के गांधी पार्क में 50 मीटर/151 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज की भूमि पूजन के बाद आधारशिला रखी गई।
  • 151 फीट ऊंचे इस राष्ट्रध्वज की निर्माण लागत राशि 18 लाख रुपये होगी।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्राथमिक विद्यालय पटवध-प्रथम परिसर में निर्मित स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने सोन स्वालम्बन के तहत गरीब महिलाओं के आजीविका संवर्द्धन हेतु सिलाई मशीन प्रदान की, बच्चों को स्कूल वैग, यूनीफॉम वितरित किया और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रतीक के रूप में 1 करोड़ रुपए का चेक आजीविका निवेश निधि के तहत प्रदान किया।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b409cce-decc-42e8-91e4-75720af72573.pdf
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b40efb7-c2d4-4e39-807b-3d980af72573.pdf