27वां मैंगो मेला

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा में 27वां मैंगो मेला आयोजित हुआ। इस मेले के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a)  7-8 जुलाई, 2018 के मध्य यह मेला, चंडीगढ़ में आयोजित हुआ।
(b) इसका आयोजन हरियाणा पर्यटन और बागवानी विभाग हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
(c)  मेले में आयोजित आम केसरी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गांव रायपुर के उस्मान ने पहला स्थान प्राप्त किया।
(d) आम उत्पादक संस्थानों की श्रेणी में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर राजकीय बाग कंपनी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7-8 जुलाई, 2018 के मध्य 27वें मैंगो मेला (आम मेला) का आयोजन व्यापक स्तर पर यादविन्द्रा गार्डेन पिंजौर, हरियाणा में किया गया।
  • इसका आयोजन हरियाणा पर्यटन और बागवानी विभाग, हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • इस मेले के समापन अवसर पर हरियाणा वागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह ने आमों व आम से बनी विभिन्न किस्मों की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया।
  • आम केसरी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गांव रायपुर के उस्मान को पहला स्थान, उत्तर प्रदेश के तफजील अहमद को दूसरा स्थान और देहरादून (उत्तराखंड) के निर्मल तोमर को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
  • आम उत्पादक संस्थानों की श्रेणी में उत्तराखंड राजकीय बाग काशीपुर को प्रथम स्थान और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर राजकीय कंपनी बाग को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ जिन्हें सम्मानित किया गया।
  • आम केसरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को 15 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता को 11 हजार रुपये तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्तकर्ता को 5100 रुपये की राशि के साथ ही स्मृति चिह्न और प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया।
  • प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता आम उत्पादक संस्थानों को शील्ड व स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
  • इसके अलावा विभिन्न श्रेणी में विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • इस मेले में मैंगो मेला विषय पर पेटिंग प्रतियोगिता (जूनियर व सीनियर वर्ग में) के अलावा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित हुई और उनके विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया।
  • इसमें शिल्प बाजार मेले में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू व कश्मीर, राजस्थान इत्यादि के शिल्पकारों और बुनकरों द्वारा हैंडलूम और हस्तशिल्पों का प्रदर्शन किया गया तथा बिक्री की गई।
  • v  मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

संबंधित लिंक…
http://haryanatourism.gov.in/Events/mango-mela-pinjore
http://www.prharyana.gov.in/en/the-sultry-weather-could-not-deter-zestful-visitors-as-they-thronged-the-27th-mango-mela-at-0