राज्यसभा में खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक पास

प्रश्न- 3 मार्च, 2015 को लोकसभा द्वारा खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2015 पास किया गया। इस विधेयक का प्रमुख उद्देश्य है-
(a) खानों की नीलामी में पारदर्शिता को बढ़ाना और विवेकी शक्तियों को कम करना
(b) खानों की नीलामी के परिणामस्वरूप विस्थापित होने वाले आदिवासियों के पुनर्वास हेतु प्रावधान करना
(c) पर्यावरण प्रदूषण को कम करने हेतु प्रावधान करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 मार्च, 2015 को राज्य सभा ने खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2015 पास किया। यह विधेयक 3 मार्च, 2015 को लोकसभा में पारित हुआ था।
  • यह विधेयक जनवरी, 2015 में केंद्र सरकार द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश का स्थान लेगा।
  • केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेंद्र तोमर के अनुसार यह विधेयक खानों की नीलामी व्यवस्था में पारदर्शिता को बढ़ाएगा।
  • इसके अतिरिक्त यह बिल उत्पादन को बढ़ाने एवं स्थानीय जनता के कल्याण में सहायक होगा।
  • श्री तोमर के अनुसार लौह अयस्क का उत्पादन वर्ष 2009-10 के 21.8 करोड़ टन से घटकर वर्ष 2013-14 में 15.2 करोड़ टन हो गया है और निर्यात 47 मिलियन टन से घटकर 16 मिलियन टन हो गया है।
  • श्री तोमर के अनुसार उपर्युक्त पृष्ठभूमि में खनन क्षेत्र की बिगड़ती स्थिति को सुधारने हेतु यह विधेयक समय की मांग है।
  • इस विधेयक में खनन से प्राप्त राजस्व के एक तथा सरकारों की विवेकाधीन शक्तियों के प्रतिशत को स्थानीय क्षेत्रों में विकास पर व्यय करके उन्मूलन का प्रावधान किया गया है।
  • यह विधेयक खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 में संशोधन हेतु लाया गया है।
  • यह विधेयक अधिनियम में एक नयी चौथी अनुसूची जोड़ेगा जिसके अंतर्गत बॉक्साइट, लौहअयस्क, मैंगनीज अयस्क एवं पत्थर सम्मिलित हैं।
  • इस विधेयक के अनुसार राज्य खदानों की नीलामी हेतु उत्तरदायी होंगे, इसके लिए केंद्र से अनुमति लेनी पड़ेगी और इससे प्राप्त समस्त राजस्व उन्हें प्राप्त होगा।
  • इस विधेयक के अनुसार खनन लाइसेंस 50 वर्षों हेतु दिया जायेगा तथा इस अवधि की समाप्ति के बाद लाइसेंस का नवीकरण न कर नीलामी की जायेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiainbusiness.nic.in/newdesign/index.php?param=newsdetail/11345
http://mines.nic.in/writereaddata%5CContentlinks%5C3b6796f57bdd4b32a513532703dedc90.pdf
http://www.newindianexpress.com/nation/LS-Passes-Mines-and-Minerals-Bill-Amid-Oppn-Walkout/2015/03/04/article2697019.ece
http://www.punjabkesari.in/news/article-348055
http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-Rajya-Sabha-passes-Mines-and-Minerals-Bill-39-39-474441.html
http://www.thehindu.com/news/national/rajya-sabha-approves-mines-bill-to-replace-ordinance/article7015131.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/rajya-sabha-passes-coal-mining-bill-coal-mines-bill-2015-budget-session-of-parliament/1/424931.html
http://www.financialexpress.com/article/economy/rajya-sabha-approves-mines-bill-2015-to-replace-ordinance/55677/