अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस

प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 23 मार्च
(b) 22 मार्च
(c) 21 मार्च
(d) 19 मार्च
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2015 को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests) विश्व भर में मनाया गया।
  • इसका उद्देश्य वन संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए वनों के पबंधन, संरक्षण और धारणीय विकास को सुदृढ़ बनाना है।
  • वर्ष 2015 में ‘अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस’ का मुख्य विषय ‘जंगल और जलवायु परिवर्तन’ (Forests and Climate Change) है।
  • 21 दिसंबर, 2012 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सकंल्प A/RES/67/200 द्वारा प्रतिवर्ष 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीयन वन दिवस मनाये जाने की घोषणा की गयी।
  • प्रति वर्ष सभी प्रकार के जंगलों और जंगलों के बाहर पेड़ों के महत्व के प्रति जागरूकता के लिए अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस वर्ष 2013 से मनाया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/esa/forests/international-day-of-forests/
http://www.un.org/en/events/forestsday/
http://www.fao.org/forestry/international-day-of-forests/en/
http://www.un.org/en/events/forestsday/