विश्व जल दिवस

प्रश्न- प्रथम विश्व जल दिवस कब मनाया गया-
(a) वर्ष 1993
(b) वर्ष 1992
(c) वर्ष 1994
(d) वर्ष 1991
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 मार्च, 2015 को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व जल दिवस (World Water Day) मनाया गया।
  • इस वर्ष विश्व जल दिवस की विषय वस्तु‘पानी और सतत विकास’(Water and Sustainable Development) है।
  • रियो डि जेनेरियो में वर्ष 1992 में आयोजित पर्यावरण एवं विकास के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCED) में विश्व जल दिवस मनाने की पहल की गयी।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संकल्प A/RES/47/193 के द्वारा वर्ष 1992 में प्रतिवर्ष विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाने की घोषणा की।
  • पहला विश्व जल दिवस 22 मार्च, 1993 को मनाया गया।
  • ध्यातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संकल्प A/RES/58/217 द्वारा 2005 से 2015 की अवधि को ‘जीवन के लिये जल’ (‘Water for life’) नामक अंर्तराष्ट्रीय अभियान दशक घोषित कर रखा है।
  • जल दिवस मनाने का उद्देश्य स्वच्छ जल के संसाधनों के सतत प्रबंधन एवं स्वच्छ जल के महत्व के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करना और जागरूक करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.unwater.org/worldwaterday/about/en/
http://www.un.org/en/events/waterday/background.shtml
http://www.un.org/waterforlifedecade/background.shtml
http://hindi.indiawaterportal.org/%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B5-%E0%A4%9C%E0%A4%B2-%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%B8-world-water-day