राजस्थान सरकार ने अदानी समूह के साथ सौर ऊर्जा परिजाना के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

प्रश्न- 9 फरवरी, 2015 को अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 10,000 मेगावाट के,भारत के सबसे बड़े सौर ऊर्जा पार्क, की स्थापना हेतु किस राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है-
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) आञ्चंध्र प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 फरवरी, 2015 को अदानी एंटरप्राइजेज लि. ने 10,000 मेगावाट के सौर ऊर्जा पार्क की स्थापना हेतु राजस्थान सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षरित किया है।
  • राजस्थान में स्थापित किया जाने वाला यह भारत का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क होगा।
  • सरकार ने 2022 तक 500 मेगावाट के कम से कम 25 सौर ऊर्जा पार्क स्थापित करने की योजना बनायी है। जिसके संबंध में सरकार द्वारा निर्देश जारी किये जा चुके हैं।
  • उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस पार्क की स्थापना अगले 10 वर्षों में लगभग 40,000 करोड़ रु. के निवेश से की जायेगी।
  • कंपनी अगले पांच वर्षों में 5000 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना करेगी।
  • यह सौर ऊर्जा पार्क लगभग 16,644 मिलियन यूनिट स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा का उत्पादन करेगा।
  • भारत सरकार ने वर्ष 2022 तक 1,00,000 मेगावाट के सौर ऊर्जा पार्क स्थापित करने की योजना बनाई है।
  • सरकार ने 2022 तक 500 मेगावाट के कम से कम 25 सौर ऊर्जा पार्क स्थापित करने की योजना बनायी है। जिसके संबंध में सरकार द्वारा निर्देश जारी किये जा चुके है।
  • पिछले माह अदानी एंटर प्राइजेज ने अमेरिका स्थित सन एडिसन इंक के साथ भारत का सबसे बड़ा सौर फोटो-वोल्टेइक निर्माण संयंत्र, गुजरात के मुद्रा में स्थापित करने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

संबंधित लिंक भी देखे
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-02-09/news/58967538_1_adani-enterprises-adani-group-mw-solar-plant
http://rajasthan.gov.in/Lists/LstLatestNews/Attachments/2365/eq.pdf
http://www.thehindu.com/business/Industry/adani-to-develop-10000-mw-solar-parks-in-rajasthan/article6875093.ece
http://www.adani.com/press-releases