उ.प्र. में डाक विभाग के पहले एटीएम का शुभारंभ

प्रश्न- हाल ही में भारतीय डाक विभाग ने उ.प्र. में पहला एटीएम कहां स्थापित किया –
(a) इलाहाबाद में
(b) वाराणसी में
(c) लखनऊ में
(d) आगरा में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 फरवरी, 2015 को भारतीय डाक विभाग ने ‘यूपी पोस्टल सर्किल के पहले’ एटीएम का शुभारंभ वाराणसी के कैंट प्रधान डाकघर में किया।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय डाक विभाग ने अपने पहले एटीएम की स्थापना चेन्नई (मद्रास) में फरवरी 2014 में किया था।
  • इस एटीएम का शुभारंभ केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया।
  • इस एटीएम के शुभारंभ पर डाक विभाग की प्रमुख पोस्टमास्टर जनरल डॉ. सरिता सिंह ने कहा कि जल्द ही उ.प्र. में भारतीय डाक विभाग के 88 एटीएम स्थापित किए जाएंगे।
  • उल्लेखनीय है कि बचत बैंक और बचत पत्रों से प्राप्त राजस्व के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाला परिमंडल है?
    ध्यातव्य है कि भारतीय डाक विभाग का नेटवर्क विश्व में सबसे बड़ा है।
  • भारतीय डाक विभाग में लगभग 1.5 से अधिक डाकघर हैं।
  • उल्लेखनीय है आने वाले समय में भारतीय डाक विभाग के लगभग 1.5 लाख डाकघरों में पोस्टल बैंक होगा।

संबंधित लिंक भी देखे
http://www.indiapost.gov.in/Pdf/Release_ATM_UP.pdf
http://sapost.blogspot.in/2015/02/atm-in-posb-inaugurated-by-sri-ravi.html
https://www.facebook.com/1577722879122378/photos/a.1577763662451633.1073741827.1577722879122378/1630536493841016/?type=1&theater
http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=98118
http://www.punjabkesari.in/news/article-336157
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-first-atm-of-postal-service-12059153.html