प्रथम विश्व महासागर विज्ञान सम्मेलन का आयोजन

प्रश्न- प्रथम ‘विश्व महासागर विज्ञान सम्मेलन’ का आयोजन निम्न में से किस राज्य में किया गया?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी से 8 फरवरी, 2015 तक ‘प्रथम विश्व महासागर विज्ञान सम्मेलन’ (First World Ocean Science Congress) का आयोजन कोच्चि, केरल में किया गया।
  • यह सम्मेलन जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम कोच्चि में संपन्न हुआ। जिसका उद्घाटन केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम (P.Sathashivam) ने किया।
  • इस चार दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-‘भावी पीढ़ी और नीली अर्थव्यवस्था के लिये महासागरो की रक्षा’ (Protect Oceans for Posterity and Blue Economy) था।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन स्वदेशी विज्ञान आंदोलन (Swadeshi Science Movement), केरला यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओसियन स्टडीज (KUFOS) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • WOSC-2015 के प्रथम संस्करण में विशेष रूप से समुद्रों तथा महासागरों से प्राप्त उत्पादों का उपयोग इस प्रकार किया जाए जिससे इनको क्षति न पहुंचे, पर ध्यान दिया गया।
  • इस सम्मेलन में लगभग 1000 देशी एवं विदेशी प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
  • सम्मेलन में विशेषज्ञों द्वारा महासागरों से संबंधित, वैज्ञानिक, सांस्कृतिक, व्यापार, पर्यावरण और जलवायु के पहलुओं पर चर्चा संपन्न हुई।

संबंधित लिंक भी देखे
http://www.thehindu.com/news/cities/Kochi/first-world-ocean-science-congress-begins-in-kochi-on-february-5/article6853148.ece
http://www.wosce.org/#

One thought on “प्रथम विश्व महासागर विज्ञान सम्मेलन का आयोजन”

Comments are closed.