तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) 2014-15 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का तिमाही अनुमान

प्रश्न- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा जारी तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर), 2014-15 के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के तिमाही अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2014-15 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(a) 7.5 प्रतिशत
(b) 6.5 प्रतिशत
(c) 7.4 प्रतिशत
(d) 7.2 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 फरवरी, 2015 को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) 2014-15 के लिए सकल घरेलू उत्पाद का तिमाही अनुमान (Quarterly Estimates of Gross Domestic Production for The Third Quarter (Oct.-Dec.), 2014-15) जारी किया गया।
  • इसके अनुसार, वित्त वर्ष 2014-15 में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • यह आकलन स्थिर मूल्यों (Constant Prices) (2011&12) के आधार पर किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2013-14 में जीडीपी वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत थी।
  • ज्ञातव्य हो कि केंद्रीय सांख्यिकी संगठन ने 30 जनवरी, 2015 को राष्ट्रीय आय एवं जीडीपी वृद्धि दर के आकलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले आधार वर्ष (Base Year) को वर्ष 2004-05 के बजाय वर्ष 2011-12 कर दिया है।
  • इसके अनुसार कृषि, वनीकरण व मत्स्यपालन, खनन और उत्खनन निर्माण (Construction) और विनिर्माण (Manufactuing) की वृद्धि दर क्रमशः 1.1, 2.3, 4.5 तथा 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • वित्त वर्ष 2014-15 में बिजली, गैस व जलापूर्ति की वृद्धि दर 9.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • इसी तरह वित्त वर्ष 2014-15 में व्यापार, होटल, परिवहन, संचार व प्रसारण संबंधी सेवाओं की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • इसके अनुसार, वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान (2011-12 मूल्यों पर) वास्तविक रूप में प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) 74,193 रुपये रहने की संभावना है।
  • उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2013-14 में प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) 69,959 रुपये था।
  • इसी तरह वित्त वर्ष 2014-15 में प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2013-14 में यह 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mospi.nic.in/mospi_new/upload/nad_press_release_9feb15.pdf