राजस्थान की पहली लायन सफारी

Jaipur Lion Safari to open for public in October first week

प्रश्न-राजस्थान में पहली लायन सफारी कहां स्थापित की गई है?
(a) सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य
(b) कुम्भलगढ़ वन्य जीव अभयारण्य
(c) नाहरगढ़ जैविक पार्क
(d) गजनेर जैविक पार्क
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 सितंबर, 2018 को राजस्थान के वन मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने नाहरगढ़ जैविक पार्क में लायन सफारी (Lion Safari) का उद्घाटन किया।
  • यह राज्य में स्थापित पहली लायन सफारी है।
  • यह अगले माह से आगंतुकों (पर्यटकों) के लिए खोल दी जाएगी।

            


  • आगंतुक इस पार्क में प्राकृतिक आवास में रह रहे शेरों को देख सकते हैं।
  • यह पार्क अरावली पहाड़ी की तलहटी में स्थित है।
  • यह लायन सफारी 36 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित की गई है।
  • इसी दिन राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में उदयपुर के निकट स्थित जयसमंद वन्यजीव अभयारण्य
  • का विस्तार करने हेतु मंजूरी भी प्रदान की गई।

संबंधित लिंक
http://cmapp.rajasthan.gov.in/cmapp/frontend/frontmediacoveragedetails/jaipur-lion-safari-to-open-for-public-in-october-first-week.html
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.94074.html