राजस्थान: किसानों को बिजली बिल में सब्सिडी

13 लाख किसानों का बिजली का बिल भरेगी सरकार

प्रश्न-हाल में ही राजस्थान सरकार द्वारा सामान्य श्रेणी के किसानों के बिजली बिल राशि में से कितने रुपये प्रतिमाह राज्य सरकार द्वारा चुकाए जाने की घोषणा की गई है?
(a) 833 रुपये प्रतिमाह
(b) 800 रुपये प्रतिमाह
(c) 790 रुपये प्रतिमाह
(d) 750 रुपये प्रतिमाह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 अक्टूबर, 2018 को राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को वार्षिक अधिकतम 10 हजार रु. बिजली बिल सब्सिडी प्रदान करने की घोषणा की गई।
  • यह राशि किसानों के बैंक खाते में सब्सिडी के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत सरकार सामान्य श्रेणी के किसानों के बिल राशि में 833 रुपये प्रतिमाह सब्सिडी के रूप में चुकाएगी।
  • योजना से लगभग 13 लाख किसान लाभान्वित होंगे।




  • जिनमें 5 से 6 लाख किसान ऐसे होंगे, जिन्हें पूरी तरह मुफ्त में बिजली प्राप्त होगी।
  • योजना से राज्य सरकार पर वार्षिक 1300 करोड़ रुपये तक भार बढ़ जाएगा।
  • सब्सिडी योजना आगामी 1 नवंबर से प्रभावी हो जाएगी।

संबंधित लिंक
https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-government-farmers-electricity-bill-3526527/
https://bit.ly/2CKR0KS