वर्ल्ड बैंक : बजट क्रंच

South Asia Firms Up Its Growth Lead, Despite Budget Woes

प्रश्न-हाल ही में वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी ‘बजट क्रंच’ (दक्षिण एशिया की आर्थिक स्थिति पर फोकस एक रिपोर्ट) में दक्षिण एशिया की वृद्धि दर 2018 में अनुमानित है-
(a) 6.9 प्रतिशत
(b) 6.6 प्रतिशत
(c) 6.3 प्रतिशत
(d) 6.0 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 अक्टूबर, 2018 को विश्व बैंक ने ‘बजट क्रंच’ रिपोर्ट जारी किया।
  • यह रिपोर्ट दक्षिण एशिया की आर्थिक स्थिति पर फोकस है।
  • जिसमें वर्ष 2018 में दक्षिण एशिया में वृद्धि 6.9 प्रतिशत रहने का तथा अगले वर्ष इसके 7.1 प्रतिशत हो जाने का अनुमान व्यक्त किया गया है।




  • इसके साथ ही इस क्षेत्र ने वृद्धि के संदर्भ में पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र से बढ़त बनाई है।
  • ध्यातव्य है कि ‘बजट क्रंच’ विश्व बैंक का प्रत्येक दो वर्ष में आने वाला एक क्षेत्रीय आर्थिक अपडेट है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2016 में भारत की वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत तथा वर्ष 2017 में यह 6.7 प्रतिशत है।
  • वहीं भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान, नेपाल, तथा बांग्लादेश की वृद्धि दर वर्ष 2016 में क्रमशः 4.6%, 0.6% तथा 7.1% है।
  • जबकि वर्ष 2017 में उपरोक्त देशों की वृद्धि क्रमशः 5.4%, 7.9% तथा 7.3% है।
  • भारत के संदर्भ में रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में वृद्धि दर 7.3% प्रक्षेपित है तथा अगले दो वर्षों में 7.5% रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है और इसकी वजह है प्रबल निजी व्यय और निर्यात वृद्धि।

संबंधित लिंक
https://www.worldbank.org/en/news/press-release/2018/10/07/south-asia-firms-up-its-growth-lead-despite-budget-woes
http://documents.worldbank.org/curated/en/621501539197298926/Budget-Crunch