राइजिंग इंडिया शिखर सम्मेलन, 2019

rising india summit 2019

प्रश्न-राइजिंग इंडिया शिखर सम्मेलन, 2019 का आयोजन निम्नलिखित में कौन-से स्थान पर हुआ था?
(a) बंगलौर
(b) सूरत
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 25 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘राइजिंग इंडिया शिखर सम्मेलन’ का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • ‘‘बियांड पॉलिटिक्सः डिफाइनिंग नेशनल प्रियोरिटीज’’ इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय था। 
  • इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री द्वारा संबोधन में कहा गया कि विगत 4 वर्षों में विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगभग 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
  • पर्यटन से होने वाली विदेशी मुद्रा की कमाई में पिछले 4 वर्षों में 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है।
  • भारत में उड्डयन क्षेत्र में भी तीव्र गति से विस्तार हुआ है। अतः इन सबसे रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।
  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में वर्ष 2011 में भारत का स्थान 132वां, 2014 में 142 वां, किंतु वर्तमान में 77वां है।
  • लगभग 425 कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में स्थानान्तरित किए जा रहे हैं, इस प्रक्रिया में 8 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटा दिया गया है।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लगभग 12 करोड़ किसानों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण प्राप्त होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=PM-Modi-to-deliver-keynote-address-at-%26%2339%3BRising-India-Summit-2019%26%2339%3B-in-New-Delhi-today&id=360207

http://ddnews.gov.in/national/pm-modi-delivers-keynote-address-rising-india-summit-2019