तितानवाला संग्रहालय

Titanwala Museum

तितानवाला संग्रहालय प्रश्न-25 फरवरी, 2019 को केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने किस राज्य में स्थापित तितानवाला संग्रहालय का उद्घाटन किया?
(a) मिजोरम
(b) सिक्किम
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 25 फरवरी, 2019 को केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने बगरु में स्थापित तितानवाला संग्रहालय (Titanwala Museum) का उद्घाटन किया।
  • इस संग्रहालय में छीपा समुदाय द्वारा हस्त-निर्मित प्रिटिंग को प्रदर्शित किया गया है।
  • सूरज नारायण तितान वाला ने इस संग्रहालय की स्थापना की पहल की।
  • इस संग्रहालय में पारंपरिक बगरु ब्लॉक प्रिटिंग की कला को संरक्षित किया जाएगा।
  • बगरु राजस्थान में जयपुर में 32 किमी. की दूरी पर पश्चिम में स्थित है, जो हस्तनिर्मित प्रिटिंग के प्रसिद्ध केन्द्रों में से एक है।
  • ब्लॉक प्रिटिंग कारीगरी के लिए छीपा समुदाय प्रसिद्ध है।
  • बगरु में दाबू (Dabu) प्रिटिंग प्रसिद्ध है जिसमें मिट्टी, गोंद, खराब गेहूं, चूना पत्थर और गाय के गोबर को एक साथ मिलाया जाता है और कपड़े पर मुद्रित किया जाता है।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/pti-feed/smriti-irani-inaugurates-titanwala-museum-in-rajasthans-bagru/story/322225.html

https://timesofindia.indiatimes.com/city/jaipur/irani-inagurates-cetp-at-sanganer-testing-lab-at-sitapura/articleshow/68159558.cms