रबि राय

Former Lok Sabha Speaker Rabi Ray passes away

प्रश्न-हाल ही में रबि राय का निधन हो गया। वह थे-
(a) पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष
(b) पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त
(c) पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त
(d) पूर्व लोकसभा अध्यक्ष
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2017 को प्रसिद्ध समाजवादी एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रबि राय का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
  • उनका जन्म 26 नवंबर, 1926 को ओडिशा राज्य के पुरी जिले के भानरागढ़ गांव में हुआ था।
  • वह वर्ष 1989-91 तक नौवीं लोकसभा के अध्यक्ष थे।
  • मोरारजी देसाई की सरकार में वह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रहे।
  • इसके अलावा वह राष्ट्रमंडल स्पीकर्स फोरम के अध्यक्ष भी थे।

संबंधित लिंक
http://speakerloksabha.nic.in/former/rabiray.asp
http://www.khabarnonstop.com/2017/03/06/former-lok-sabha-speaker-rabi-ray-passed-away/
http://timesofindia.indiatimes.com/city/bhubaneswar/former-lok-sabha-speaker-rabi-ray-passes-away/articleshow/57496513.cms