रन फॉर न्यू इंडिया

प्रश्न-हाल ही में ‘रन फॉर न्यू इंडिया’ मैराथन कहां आयोजित हुई?
(a) राजकोट
(b) अहमदाबाद
(c) सूरत
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 फरवरी, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत (गुजरात) में ‘रन फॉर न्यू इंडिया’ मैराथन का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी उपस्थित थे।
  • इस मैराथन को आयोजित करने का उद्देश्य सामाजिक कारणों के विषय में जागरूकता पैदा करना और नया भारत बनाने के लिए युवाओं का आह्वान करना है।
  • इसका आयोजन सूरत नागरिक समिति की पहल पर सूरत फ्यूचर फाउंडेशन द्वारा किया गया।
  • मैराथन चार श्रेणियों में आयोजित की गई।
  • इस मैराथन में लगभग 1.50 लाख धावकों ने भाग लिया।

संबंधित लिंक
http://ddnews.gov.in/national/pm-modi-flags-run-new-india-marathon-surat
http://www.thesuratmarathon.com/organiser.php
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1521662