रद्द-उल-फसाद अभियान

Operation Raad-ul-Fasad

प्रश्न-हाल ही में किस देश की सेना ने देश से आतंकियों, उससे जुड़े संगठनों और कट्टरपंथियों के सफाए के लिए रद्द-उल-फसाद नाम से एक सैन्य अभियान की शुरूआत की है?
(a) सीरिया
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) इराक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2017 को पाकिस्तानी सेना ने देश से आतंकियों, उससे जुड़े संगठनों, और कट्टरपंथियों के सफाए के लिए रद्द-उल-फसाद नाम से एक सैन्य अभियान की शुरूआत की।
  • यह कदम कुछ दिन पहले सिंध प्रांत में सूफी दरगाह लाल शाहबाज कलंदर में आत्मघाती हमले में 88 लोगों के मारे जाने के बाद उठाया गया है।
  • रद्द-उल-फसाद एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ-‘कलह का उन्मूलन’ है।
  • सेना के जनसम्पर्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस अभियान का उद्देश्य मुख्यतः कलह के खात्मे के लिए है, जिसे पूरे देश में चलाया जाएगा।
  • एक बयान के अनुसार अभियान का लक्ष्य आतंकवाद के अवशिष्ट और अव्यक्त खतरों का उन्मूलन करना है।
  • इसके अलावा आतंकवाद विरोधी अभियान से मिले अब तक के फायदों को मजबूत करना और पाकिस्तान की सरहदों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
  • वर्ष 2014 में पाकिस्तानी सेना द्वारा पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र से उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब शुरू किया गया था।

संबंधित लिंक
https://www.dawn.com/news/1316332
http://pakobserver.net/operation-raad-ul-fasad/
https://en.wikipedia.org/wiki/Operation_Radd-ul-Fasaad