गश्ती पोत ‘शौनक’ का जलावतरण

Commissioning of Offshore Patrol Vessel (OPV) ICGS Shaunak

प्रश्न-हाल ही में समुद्र तटीय गश्ती पोत ‘शौनक’ का जलावतरण किया गया है। यह पोत किस शिपयार्ड द्वारा निर्मित किया गया है?
(a) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(b) विशाखापत्तनम शिपयार्ड लिमिटेड
(c) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
(d) भारती शिपयार्ड लिमिटेड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 फरवरी, 2017 को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने तटरक्षक बल के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समुद्रतटीय गश्ती पोत ‘शौनक’ का जलावतरण किया।
  • दक्षिणी गोवा के वास्कोडिगामा में छह तटीय गश्ती पोतों की शृंखला में यह चौथा पोत है।
  • पोत की लंबाई 105 मीटर है।
  • यह गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है।
  • इसमें अत्याधुनिक नौवहन एवं संचार उपकरण, सेंसर तथा उपकरण लगाए गए हैं।
  • यह एक हल्का हेलीकॉप्टर और तीव्र गति वाली पांच नौकाएं ले जाने में सक्षम है।
  • यह पोत समुद्र में तेल रिसाव को नियंत्रित करने हेतु प्रदूषण प्रतिक्रिया उपकरण भी ले जाने में सक्षम है।
  • तटरक्षक बल के बेड़े में शामिल होने पर यह पोत कोस्टगार्ड चार्टर में सन्निहित समुद्री हितों की सुरक्षा और विशेष आर्थिक क्षेत्र की निगरानी हेतु विशाखापत्तनम बेस पर तैनात किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/off-shore-patrol-vessel-shaunak-commissioned/1/888184.html