वर्ष 2017 ‘ईयर ऑफ एप्पल’

Mehbooba launches Apple Plantation Scheme, 2017 to be observed as ‘Year of Apple’

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा वर्ष 2017 को ‘ईयर ऑफ एप्पल’ घोषित किया गया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) केरल
(d) मणिपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 फरवरी, 2017 को महबूबा मुफ्ती ने घरेलू और विदेशी बाजारों में मशहूर कश्मीरी सेब को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2017 को ‘ईयर ऑफ एप्पल’ घोषित किया।
  • इसी दिन मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में उच्च घनत्व एप्पल वृक्षारोपण योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया करायी जाएगी।
  • यह योजना जम्मू एंड कश्मीर बैंक द्वारा सब्सिडी के साथ संचालित की जाएगी।
  • जम्मू-कश्मीर सरकार सेब उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मेगा मंडियों और उच्च तकनीकी कोल्ड स्टोरेज की स्थापना कर रही है।
  • यह सुविधा पहले चरण में जाबलिपोरा (Jablipora), अनंतनाग और अल्गर (Algar) पुलवामा में प्रदान की जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का सबसे बड़ा सेब उत्पादक है।
  • यह 11.2 मीट्रिक टन सेब का उत्पादन करता है जो राष्ट्रीय उत्पादन का 71 प्रतिशत है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/kashmir-to-observe-2017-as-the-year-of-apple/article17326453.ece
http://onlykashmir.in/mehbooba-launches-apple-plantation-scheme-2017-to-be-observed-as-year-of-apple/