रक्षा वेतन पैकेज पर भारतीय सेना और एसबीआई में समझौता

प्रश्न-12 जुलाई, 2018 को भारतीय सेना का रक्षा वेतन पैकेज पर किस बैंक के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) केनरा बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय स्टेट बैंक का 12 जुलाई, 2018 को भारतीय भारतीय सेना के साथ रक्षा वेतन पैकेज के समझौता- ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ।
  • समझौता हस्ताक्षर समारोह में भारतीय सेना व भारतीय स्टेट बैंक के शीर्ष अधिकारी सम्मिलित हुए।
  • समझौता ज्ञापन से सेवारत सैनिक, पेंशन भोगी तथा उनके परिवार लाभान्वित होगें, जिनमें निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना, मृत्यु, स्थायी विकलांगता तथा शहीद होने वाले सैनिक व उनके परिवार को दुर्घटना लाभ सम्मिलित हैं।
  • यह लाभ केवल उन्हें ही प्राप्त होगा जिनके खाते भारतीय स्टेट बैंक में हैं।
  • यह समझौता 3 जनवरी, 2019 तक वैध है, जिसे समीक्षा के बाद आगे भी बढ़ाया जा सकता हैं।

लेखक – अश्वनी सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180531
https://www.outlookindia.com/newsscroll/indian-army-signs-mou-with-sbi-on-salary-package/1348537
https://www.aninews.in/news/business/business/indian-army-signs-mou-with-sbi-on-salary-package201807121837390001/