रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फ्रांस यात्रा

प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के फ्रांस दौरे से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों से सही तथ्य का चुनाव कीजिए-
(1) रक्षा मंत्री का यह दौरा अक्टूबर, 2019 में संपन्न हुआ।
(2) इस दौरे के दौरान भारत ने फ्रांस से डसॉल्ट राफेल जेट विमान की पहली खेप प्राप्त की तथा दिसंबर, 2019 में यह विमान भारतीय वायु सेना से पूरी तरह से जुड़ जाएगा।
(3) डसॉल्ट राफेल विमान के लिए भारत और फ्रांस के बीच समझौता वर्ष 2014 में संपन्न हुआ था।
(4) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस की कंपनियों को वर्ष 2020 में लखनऊ में आयोजित होने वाली ‘डिफेंस एक्सपो’ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया
विकल्प
(a) केवल (1) और (2)
(b) (1), (2), (3) और (4)
(c) केवल (3) और (4)
(d) केवल (1) और (4)
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2019 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उनके साथ शामिल भारतीय प्रतिनिधिमंडल में रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार, रक्षा मंत्रालय तथा तीनों सशस्त्र सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी थे।
  • इस दौरे से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें निम्नलिखित हैं:-
  • 8 अक्टूबर, 2019 को रक्षा मंत्री ने फ्रांस से हुए समझौते के तहत 36 राफेल लड़ाकू विमानों में से पहली खेप औपचिारिक रूप से प्राप्त की। हांलाकि भारत को राफेल जेट की पूर्ण रूप से डिलीवरी मई, 2020 में हो सकेगी।
  • ध्यातव्य है कि भारत और ‘फ्रांस के बीच सितंबर, 2016 में 36 राफेल मल्टी रोल फाइटर जेट के लिए 59,000 करोड़ रुपये के अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 5 फरवरी, 2020 से 8 फरवरी, 2020 के बीच लखनऊ में आयोजित होने वाली 11वीं रक्षा प्रदर्शनी (DefExpo) में भाग लेने के लिए फ्रांस की कंपनियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया।
  • डसाल्ट राफेल जेट विमान
  • डसाल्ट राफेल जेट विमान फ्रांस का एक ट्विन इंजन मल्टीरोल फाइटर विमान है।
  • इस विमान की डिजाइन एवं निर्माण फ्रांस की कंपनी डसाल्ट एविएशन द्वारा किया जाता है।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/india/story/rajnath-singh-leaves-for-paris-on-3-day-visit-to-receive-1st-rafale-jet-1607094-2019-10-08
https://timesofindia.indiatimes.com/india/defence-minister-rajnath-singh-says-his-visit-to-france-extremely-productive/articleshow/71539053.cms
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/france-visit-extremely-productive-rajnath-singh/articleshow/71518465.cms?from=mdr