केरल बैंक

RBI approves merger of district co-operative banks to form Kerala Bank

प्रश्न-प्रस्तावित केरल बैंक का गठन कितने जिला सहकारी बैकों को केरल स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के साथ मिलाकर किया जाएगा?
(a) 10
(b) 13
(c) 15
(d) 18
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2019 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जिला सहकारी बैंकों को मिलाकर केरल बैंक बनाने से संबंधित केरल सरकार के प्रस्ताव को अंतिम रूप से मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस गठन के बाद प्रस्तावित केरल बैंक राज्य का सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।
  • प्रस्तावित केरल बैंक गठन 13 जिला सहकारी बैंकों को केरल स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के साथ मिलाकर किया जाएगा।
  • विपक्षी कांग्रेस नीत गठबंधन नियंत्रित मल्लपुरम सहकारी बैंक के अलावा शेष सभी जिला सहकारी बैकों ने सरकार के इस निर्णय को मंजूरी प्रदान कर दी है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.businesstoday.in/sectors/banks/rbi-approves-merger-of-district-cooperative-banks-to-form-kerala-bank/story/383920.html https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/rbi-gives-nod-for-kerala-bank/articleshow/71517439.cms?from=mdr
https://www.bloombergquint.com/economy-finance/rbi-gives-nod-for-kerala-bank