रक्षा अधिग्रहण परिषद ने टी-72 टैंकों के लिए 1000 इंजनों की खरीद को मंजूरी प्रदान की

Defence Acquisition Council Meets Today

प्रश्न-हाल ही में भारत के किस टैंक के लिए 1000 इंजनों के खरीद के लिए मंजूरी प्रदान की गई?
(a) T-55 टैंक
(b) T-90 टैंक
(c) T-72 टैंक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defence Acquisition Council-DAC) द्वारा भारतीय सेना के प्रमुख युद्धक टैंक टी-72 के लिए 1000 इंजनों की खरीद को मंजूरी दी है।
  • रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में इस खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।




  • रक्षा अधिग्रहण परिषद के अनुसार, टी-72 टैंकों में लगाए जाने वाले 1000 BHP के 1000 इंजनों के खरीद में लगभग 2300 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
  • इसके अतिरिक्त रक्षा अधिग्रहण परिषद ने इस तरह की खरीदारी के लिए नियमावली के तौर काम करने वाली रक्षा खरीद प्रक्रिया (Defence Procurement Procedure-DPP)-16 में भी कुछ संशोधन करने की मंजूरी दी है।




  • इन संशोधनों के तहत अनुबंध की अंतिम आपूर्ति की वारंटी खत्म होने की तारीख के बाद दोबारा खरीद आदेश (Executive Repeat Order) कार्यान्वित करने की अवधि को पांच वर्ष सीमित करना है।
  • रिपोर्ट आर्डर के प्रावधानों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CDE) एवं सीमा सड़क संगठनों (BRO) की खरीद को भी शामिल कर लिया गया है।

संबंधित लिंक…
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1547261