भारत में सिगरेट पैकेट पर चित्रमय चेतावनी

CCS-international-warnings-report-2018

प्रश्न-हाल ही में कनाडा के कैंसर सोसाइटी की ओर से जारी रिपोर्ट ‘सिगरेट पैकेज स्वास्थ्य चेतावनी पर अंतरराष्ट्रीय स्थिति रिपोर्ट-2018’ में सिगरेट पैकेट पर चित्रमय चेतावनी के क्रम में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) तीसरा
(b) पांचवां
(c) तेरहवां
(d) बीसवां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 सितंबर, 2018 को कनाडा के कैंसर सोसाइटी की ओर से जारी रिपोर्ट ‘सिगरेट पैकेज स्वास्थ्य चेतावनी अंतरराष्ट्रीय स्थिति-2018’ में सिगरेट पैकेट पर चित्रमय चेतावनी के क्रम में भारत का 5वां स्थान है।
  • भारत को थाईलैंड और हांगकांग के साथ संयुक्त रूप से साझा किया गया है, जिसमें पैकेट के दोनों तरफ 85 प्रतिशत तक हिस्से में चित्रात्मक चेतावनी दी गई है।




  • इस रिपोर्ट में शीर्ष स्थान पर तिमोर-लेस्ते है, जिसने विश्व में सिगरेट पैकेटों  के दोनों तरफ लगभग 92.5 प्रतिशत हिस्से तक चित्रात्मक चेतावनी दी है।
  • इस रिपोर्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर नेपाल 90 प्रतिशत एवं वानूआतू (90 प्रतिशत) है।
  • ‘सिगरेट पैकेज हेल्थ वार्निंग्स : इंटरनेशनल स्टेट्स रिपोर्ट-2018’ के अनुसार दुनियाभर में 118 देशों में चित्रात्मक चेतावनी को अनिवार्य कर दिया है।
  • यह रिपोर्ट तंबाकू नियंत्रण पर डब्ल्यूएचओ फ्रेमवर्क कन्वेंशन के कार्यान्वयन का समर्थन करती है, जिसको 181 देशों ने मंजूरी प्रदान की है।

[रमेश चंद ]

संबंधित लिंक…
https://www.fctc.org/wp-content/uploads/2018/10/CCS-international-warnings-report-2018-English-2-MB.pdf