रक्षा अधिग्रहण परिषद द्वारा रक्षा खरीद प्रस्तावों की मंजूरी

प्रश्न-अगस्त, 2020 में रक्षा अधिग्रहण परिषद द्वारा कितने मूल्य के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 8722.38 करोड़ रुपये
(b) 7831 करोड़ रुपये
(c) 9328 करोड़ रुपये
(d) 6954.45 करोड़ रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 अगस्त, 2020 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में 8722.38 करोड़ रुपये के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
  • इसके तहत भारतीय वायु सेना की बुनियादी प्रशिक्षण आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 106 बुनियादी प्रशिक्षण विमान (HTT40) की खरीद की मंजूरी दी गई है।
  • उक्त 106 बुनियादी प्रशिक्षण विमान में से प्रारंभ में 70 एचएएल से खरीदे जाएंगे और शेष 36 विमान भारतीय वायु सेना में इन विमानों के बेड़े के परिचालन के बाद खरीदे जाएंगे।
  • भारतीय नौसेना की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से सुपर रैपिड गन माउंट (SRGM) के खरीद की मंजूरी दी गई।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1645092