योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप-2015

प्रश्न- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल ने ऑल इंग्लैड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप-2015 की महिला एकल का खिताब जीता।
(ii) इस टूर्नामेंट का आयोजन बर्मिंघम में किया गया।
(iii) इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रवेश करने वाली साइना एक मात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
(a) केवल (i) व (ii)
(b) केवल (i) और (iii)
(c) केवल (ii) व (iii)
(d) उपर्युक्त सभी।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 मार्च से 8 मार्च, 2015 के बीच योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2015 (YONEX All England Open Badminton Championships) का आयोजन बार्कलेकार्ड एरेना (Barclaycard Arena), बर्मिंघम में किया गया। इसका प्रायोजक (Sponsores) योनेक्स (Yonex) है।
  • महिला एकल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में स्पेन की कैरोलिन मारिन मार्टिन ने भारत की साइना नेहवाल को 16-21, 21-14 और 21-7 से हराकर खिताब जीत लिया।
  • कैरोलिन मारिन इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने वाली पहली स्पेनिस खिलाड़ी बन गयी हैं। साथ ही इस टूर्नामेंट के 20 साल के इतिहास में मारिन बायें हाथ से खेलने वाली पहली चैपिंयन हैं।
  • ध्यातव्य है कि साइना नेहवाल ऐसी एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने महिला एकल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।
  • नेहवाल ने सेमीफाइनल मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी सुन यु (चीन) को सीधे सेटो में 21-13, 21-13 से हराकर फाइनल मैच में प्रवेश किया।
  • ध्यातव्य है कि नेहवाल ने जनवरी, 2015 में मारिन को हराकर सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप, लखनऊ का खिताब जीता था।
  • प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब चीन के चेन लांग ने जीता जबकि डेनमार्क के जान ओ जार्जेनसन उपविजेता रहे।
  • इस प्रतियोगिता के पुरुष युगल का खिताब डेनमार्क के मैथिअस बोई और कार्सटन मॉगेनसन की जोड़ी ने जीता जबकि चीन के हाइफेंग फु और नान झांग की जोड़ी उपविजेता रही।
  • वहीं महिला युगल का खिताब चीन की यिक्सिन बाओ और युआनतिंग टांग की जोड़ी ने चीन के ही जिओली वांग और यांग यु की जोड़ी को हराकर जीत लिया है।
  • मिश्रित युगल के खिताब में चीन के नान झांग और युनलेई झाओ की जोड़ी ने इंडोनेशिया के टानटोवी अहमद और लिलियाना नाटसर की जोड़ी को हराया।
  • उल्लेखनीय है कि ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप सबसे पुराना और साथ ही दुनिया के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक है, जिसका आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
  • 4 अप्रैल, 1899 को इस टूर्नामेंट को तीन श्रेणी-पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल में आयोजित किया गया तथा वर्ष 1900 में इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला एकल प्रतिस्पर्धा को भी शामिल किया गया।
  • ध्यातव्य है कि प्रथम तीन प्रतियोगिता का आयोजन‘द ओपन इंग्लिश चैंपियनशिप’के नाम से किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.allenglandbadminton.com/results/
http://www.allenglandbadminton.com/yonex-all-england-2015-chen-long-and-carolina-marin-take-singles-glory/
http://www.allenglandbadminton.com/the-championships/history/