यूरोप की सांस्कृतिक राजधानी, 2018

2018 European Capitals of Culture Leeuwarden and Valletta

प्रश्न-हाल ही में माल्टा की राजधानी वालेटा एवं नीदरलैंड्स के  किस शहर को यूरोप की सांस्कृतिक राजधानी का दर्जा दिया गया?
(a)  रोम
(b) लीवार्डन
(c)  एथेंस
(d) वेंलो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 जनवरी, 2018 को यूरोपियन आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में माल्टा की राजधानी वालेटा एवं नीदरलैंड्स के शहर लीवार्डन को संयुक्त रूप से वर्ष 2018 हेतु यूरोप की सांस्कृतिक राजधानी का दर्जा दिया गया।
  • यह दोनों इस शीर्षक को एक वर्ष के लिए साझा करेंगे जिसकी समायावधि 1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2018 तक होगी।
  • 20 जनवरी, 2018 को माल्टा के ग्रामीण महोत्सव के दौरान वालेटा को सांस्कृतिक राजधानी बनाए जाने की अधिकारिक घोषणा भी की गई।
  • वर्ष 1980 में वालेटा को यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल का दर्जा दिया था।
  • ‘यूरोप की सांस्कृतिक राजधानी’ एक सांस्कृतिक पहल है जिसका उद्देश्य संस्कृति के योगदान से शहरों का विकास करना है जिससे वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना सुधार कर सकें।

संबंधित लिंक
http://europa.eu/rapid/press-release_IP-17-5309_en.htm
https://ec.europa.eu/programmes/creative-europe/actions/capitals-culture_en