दूसरी एलाइट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2017-18

National Women’s Boxing Championship

प्रश्न-12 जनवरी, 2018 को संपन्न दूसरी एलाइट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2017-18 में किस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज घोषित किया गया?
(a)  सरजू बाला देवी
(b) सरिता देवी
(c)  रितु
(d) मीना कुमार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • दूसरी एलाइट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2017-18 हरियाणा के रोहतक में संपन्न। (6 जनवरी-12 जनवरी, 2018)
  • चैंपियनशिप के फ्लाई (48-51 किग्रा.) वर्ग में मणिपुर की मुक्केबाज सरजू बाला देवी ने हरियाणा की रितु को हराकर स्वर्ण पदक जीता। उन्हें चैंपियनशिप का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज भी चुना गया।
  • लाइट (57-60 किग्रा.) वर्ग में आल इंडिया पुलिस क्लब की सरिता देवी ने पवित्रा (आरएसपीबी) को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
  • अन्य वर्गों में स्वर्ण पदक जीतने वाले विजेता इस प्रकार रहे-
   वर्ग

विजेता

 

लाइट फ्लाई (45-48 किग्रा.)राजेश नरवाल (आरएसपीबी)

 

बैंटम (51-54 किग्रा.)मीना कुमार (एआईपी)

 

फीदर (54-57 किग्रा.)सोनिया लाठेर (आरएसपीबी)

 

वेल्टर (64-75 किग्रा.)पूजा रानी (हरियाणा)

 

हैवी (82 किग्रा.)सीमा पूनिया (आरएसपीबी)
  • नोट-लाइट फ्लाई (45-48 किग्रा.) वर्ग में उत्तर प्रदेश की वर्षा चौधरी ने कांस्य पदक जीता।

संबंधित लिंक
http://boxingfederation.in/wp-content/uploads/2018/01/FINAL-STANDING_result_Rohtak-1.pdf
https://www.hindustantimes.com/other-sports/sarjubala-devi-claims-gold-in-national-women-s-boxing-championship/story-QnxiaJcmMdCAve2r7It9xN.html