चौथा बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट, 2018

BENGAL GLOBAL BUSINESS SUMMIT 2018

प्रश्न-16-17 जनवरी 2018 के मध्य आयोजित चौथा बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट, 2018 की थीम क्या थी?
(a)  बंगाल अर्थात व्यवसाय
(b) आगाज बंगाल
(c)  बंगाल अर्थात निवेश
(d) बंगाल अर्थात प्रगति
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16-17 जनवरी, 2018 के मध्य चौथे बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट, 2018 का आयोजन बिस्व बांग्ला इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, न्यू टाउन, कोलकाता में किया गया।
  • सम्मेलन की थीम ‘बंगाल अर्थात व्यवसाय’ (Bengal Means Business) थी।
  • सम्मेलन में 32 देशों के 350 प्रतिनिधिमंडलों ने हिस्सा लिया।
  • ध्यातव्य है कि इस वर्ष के सम्मेलन में जापान, इटली, पोलैंड, जर्मनी, कोरिया गणराज्य, चेक गणराज्य, ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात भागीदार देश थे।
  • सम्मेलन का उद्देश्य बंगाल में परिवहन, शिक्षा, आईटी, स्वास्थ्य और औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश प्राप्त करना था।

संबंधित लिंक
https://bengalglobalsummit.com/
https://bengalglobalsummit.com/uploads/pdf_storage/BGBS%202018%20Press%20Release.pdf