इस्राइल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

Visit of Prime Minister of Israel to India

प्रश्न-14-19 जनवरी, 2018 के मध्य इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत की यात्रा पर रहे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के मध्य कितने सहमति/समझौता/आशय पत्रों पर हस्ताक्षर हुए?
(a)  12
(b) 14
(c)  18
(d) 9
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14-19 जनवरी, 2018 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ भारत की यात्रा पर रहे।
  • यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू की पहली भारत यात्रा थी।
  • गौरतलब है कि राजनयिक संबंधों की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक-दूसरे के देश की यात्रा करने का निर्णय लिया था।
  • तद्नुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई, 2017 में इस्राइल की यात्रा पर गए थे।
  • 15 जनवरी, 2018 को प्रधानमंत्री नेतन्याहू का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
  • बाद में उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
  • 15 जनवरी, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेतन्याहू के मध्य नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता हुई।
  • वार्ता के बाद दोनों देशों के मध्य विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निम्नलिखित 9 सहमति/  समझौता/आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए-
  1. भारत एवं इस्राइल के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर सहमति पत्र (MoU)।
  2. तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए एमओयू
  3. हवाई परिवहन समझौते में संशोधन पर दोनों देशों के बीच प्रोटोकॉल।
  4. दोनों देशों के बीच फिल्म-सह उत्पादन पर समझौता।
  5. होम्योपैथिक औषधियों से जुड़े अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए दोनों देशों के बीच समझौता।
  6. अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (IIST) और टेक्नियन-इस्राइल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच एमओयू
  7. इन्वेस्ट इंडिया और इन्वेस्ट इन इस्राइल के बीच आशय ज्ञापन।
  8. मेटल-एयर बैटरियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए आईओसीएल (IOCL) और फिनर्जी लिमिटेड के बीच आशय पत्र।
  9. संकेद्रित सौर तापीय प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए आईओसीएल और येदा रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के बीच आशय पत्र।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने आगरा, गुजरात और मुंबई का दौरा किया।
  • जहां आगरा में उन्होंने ताज महल का अवलोकन किया।
  • उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साबरमती आश्रम की यात्रा की।
  • दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से गुजरात में उद्यमिता और प्रौद्योगिकी के लिए इंटरनेशनल सेंटर आइक्रिस्ट का उद्घाटन किया।
  • इसके अलावा, प्रधानमंत्री नेतान्याहू ने ‘रायसीना डॉयलाग-2018’ को संबोधित किया।
  • दोनों नेताओं ने नई दिल्ली में भारत-इस्राइल व्यापार शिखर सम्मेलन को भी संबोधित किया।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?29356/List+of+MoUsAgreements+signed+during+the+visit+of+Prime+Minister+of+Israel+to+India+January+15+2018
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-info.htm?1/1045/Visit+of+Prime+Minister+of+Israel+to+India+January+1419+2018