यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान सेवा ऐप ‘तेज’ लांच

Arun Jaitley Launch Google Payment App Tez

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किस कंपनी के यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान सेवा ऐप ‘तेज’ लांच किया?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) पेटीएम
(d) भारती एयरटेल लि.
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 सितंबर, 2017 को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रसिद्ध सर्च इंजन कंपनी गूगल के यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान सेवा ऐप ‘तेज’ लांच किया।
  • कंपनी ने देश में डिजिटल भुगतान में बढ़ती संभावनाओं का दोहन करने के लिए यह कदम उठाया है।
  • गौरतलब है कि यूपीआई (Unified Payment Interface: UPI) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से लांच की गई भुगतान प्रणाली है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक नियंत्रित करता है।
  • यूपीआई के सहयोग से मोबाइल के माध्यम से दो बैंक खातों के बीच तत्काल फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।

संबंधित लिंक
http://bhasha.ptinews.com/news/1639173_bhasha
http://aajtak.intoday.in/story/google-launches-digital-payment-app-tez-in-india-1-953015.html