यूएन-हैबिटेट सभा का पहला सत्र, 2019

un habitat assemble

प्रश्न-27-31 मई, 2019 के मध्य यूएन हैबिटेट सभा का पहला सत्र कहां आयोजित हुआ?
(a) न्यूयॉर्क
(b) पेरिस
(c) नैरोबी
(d) दोहा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27-31 मई, 2019 के मध्य ‘यूएन हैबिटेट सभा का पहला सत्र’ (First Session of the UN-Habitat Assembly), 2019 नैरोबी, केन्या में किया गया।
  • इस सत्र का मुख्य विषय (Theme) ‘‘शहरों और समुदायों में जीवन की बेहतर गुणवत्ता के लिए नवाचार’’ (Innovation of Beter Quality of Life in Cities and Communities) था।
  • उल्लेखनीय है कि भारत को पहली यूएन-हैबिटेट सभा के कार्यकारी बोर्ड के लिए चुना गया।
  • यूएन-हैबिटेट का मुख्यालय नैरोबी, केन्या में हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://unhabitat.org/habitatassembly/
https://www.business-standard.com/article/news-ani/india-elected-to-executive-board-of-first-un-habitat-assembly-119052800050_1.html