वैश्विक अभिभावक दिवस

global day of parents

प्रश्न-‘वैश्विक अभिभावक दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 2 जून
(b) 1 जून
(c) 31 मई
(d) 3 जून
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जून, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘वैश्विक अभिभावक दिवस’ (Global Day of Parents) मनाया गया।
  • यह दिवस विश्व के सभी भागों में बच्चों के प्रति निःस्वार्थ प्रतिबद्धता और इस रिश्ते को पोषित करने के प्रति उनके आजीवन बलिदान करने के लिए सभी अभिभावकों की सराहना करने का अवसर प्रदान करता है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रति वर्ष 1 जून को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
  • SDG लक्ष्य के महत्वपूर्ण घटक सामाजिक विकास पर्यावरण की रक्षा व लोगों की भलाई के अंतर्गत यह पहल महत्वपूर्ण है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.un.org/en/ev nts/parentsday/