युद्ध अभ्यास, 2019

Fourth Round of the India-US Maritime Security Dialogue
प्रश्न-5-18 सितंबर, 2019 के मध्य भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2019’ कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) चौबटिया, उत्तराखंड
(b) ग्वालियर (म.प्र.)
(c) जैसलमेर, राजस्थान
(d) ज्वाइंट बेस लुइस मैक्कॉर्ड, वाशिंगटन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 5-8 सितंबर, 2019 के मध्य भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास’ (Youdh Abhyas), 2019 ज्वाइंट बेस लुइस मैक्कॉर्ड, वाशिंगटन में आयोजित किया जा रहा है।
  • यह दोनों देशों के बीच वर्ष में एक बार बारी-बारी से आयोजित किए जाने वाले संयुक्त अभ्यास का 15वां संस्करण है।
  • इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच आतंक विरोधी ऑपरेशन के लिए दक्षता में वृद्धि करना है।
  • यह भारत और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण और रक्षा सहयोग है।
  • यह अभ्यास दोनों देशों के सशस्त्र बलों को ब्रिगेड स्तर पर संयुक्त नियोजन के साथ बटालियन स्तर पर एकीकृत रूप से प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करेगा।
  • वर्ष 2018 में यह अभ्यास चौबटिया छावनी, उत्तराखंड में आयोजित किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31770/Fourth+Round+of+the+IndiaUS+Maritime+Security+Dialogue