यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्धा सूचकांक, 2019

Travel and Tourism Competitiveness index – 2019
प्रश्न-4 सितंबर, 2019 को विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी ‘यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 52वां
(b) 40वां
(c) 34वां
(d) 62वां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 4 सितंबर, 2019 को विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा ‘यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट’ (Travel and Tourism Competitivenes Report), 2019 जारी की गई।
  • रिपोर्ट में प्रस्तुत ‘यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्धा सूचकांक (Travel and Tourism Index), 2019 में 140 देशों को शामिल किया गया है।
  • इस सूचकांक में स्पेन को शीर्ष स्थान (स्कोर-5.4) प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात फ्रांस-(स्कोर-5.4) को दूसरा, जर्मनी (स्कोर-5.4) को तीसरा, जापान (स्कोर-5.4) को चौथा तथा यूएसए (स्कोर-5.3) को 5वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में यमन (स्कोर-2.4) को सबसे निचला स्थान (140वां) प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात चाड (स्कोर-2.5) को 139वां, लाइबेरियां (स्कोर-2.6) को 138वां, बुरूंडी (स्कोर-2.7) को 137वां, तथा कांर्गो (स्कोर-2.7) को 136वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्धा सूचकांक, 2019 में भारत को 34वां (स्कोर-4.4) स्थान प्राप्त हुआ है।
  • जबकि वर्ष 2017 में भारत 40वें स्थान पर था।
  • भारत के पड़ोसी देशों में चीन को 13वां, श्रीलंका को 77वां, नेपाल को 102वां, बांग्लादेश को 120वां तथा पाकिस्तान को 121वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में विश्व के अन्य प्रमुख देशों में यू.के. को 6वां, ऑस्ट्रेलिया को 7वां, इटली को 8वां, कनाडा को 9वां, स्विट्जरलैंड को 10वां स्थान प्राप्त हुआ है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www3.weforum.org/docs/WEF_TTCR_2019.pdf

https://economictimes.indiatimes.com/industry/services/travel/india-moves-up-6-places-to-34th-rank-on-world-travel-tourism-competitiveness-index-wef-report/articleshow/70976484.cms?from=mdr