युद्धाभ्यास (फर्स्ट वॉरगेम्स)

प्रश्न-29 सितंबर, 2019 को भारत की तीनों सेनाओं के बीच संयुक्त रूप से गुजरात में पाकिस्तान बार्डर के निकट नालिया में आयोजित पहला युद्धाभ्यास (फर्स्ट वॉरगेम्स) संपन्न हुआ। इस युद्धाभ्यास का क्या नाम था?
(a) स्माइलिंग बुद्धा
(b) स्माइलिंग इंडियन आर्मी
(c) स्मेलिंग फील्ड
(d) स्मेलिंग इंडिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 29 सितंबर, 2019 को भारत की तीनों सेनाओं के बीच संयुक्त रूप से आयोजित पहला युद्धाभ्यास (फर्स्ट वॉरगेम्स) संपन्न हुआ।
  • इस युद्धाभ्यास का नाम ‘स्मेलिंग फील्ड’ था।
  • यह युद्धाभ्यास पाकिस्तान बार्डर के निकट नालिया गुजरात में आयोजित किया गया।
  • नालिया कच्छ जिले में स्थित भारतीय थल सेना और वायु सेना का महत्वपूर्ण बेस है।
  • यह पहला अवसर था जब तीनों सेनाओं की स्पेशल फोर्स ने एक साथ युद्धाभ्यास में भाग लिया।
  • इस युद्धाभ्यास का आयोजन ऑर्म्ड फोर्स स्पेशल ऑपरेशन डिविजन (AFSOD) द्वारा किया गया।
  • सशस्त्र बल विशेष अभियान प्रभाग (AFSOD) का नेतृत्व मेजर अशोक ढींगरा ने किया।
  • इस युद्धाभ्यास में भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकियों से निपटने के दौरान सामने आने वाली किसी भी स्थिति से निपटने    हेतु अभ्यास किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/national/general-news/special-ops-division-carries-out-wargames-near-pakistan-border20190929182841/

https://www.indiatoday.in/india/story/armed-forces-special-ops-division-carry-out-war-games-near-pakistan-border-1604568-2019-09-29

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193459