दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पैकेज-3

Shri Nitin Gadkari to inaugurate Delhi-Meerut Expressway package-3
प्रश्न-30 सितंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के पैकेज-3 का उद्घाटन किया। पैकेज-3 कहां से कहां तक निर्मित किया गया है?
(a) गाजियाबाद के डासना से हापुड़ तक
(b) दिल्ली के सराय काले खां से गाजीपुर सीमा तक
(c) उत्तर प्रदेश में गाजीपुर बॉर्डर से डासना तक
(d) उत्तर प्रदेश में नोयडा से डासना तक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 30 सितंबर, 2019 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा लघु, मध्यम एवं उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पैकेज-3 का उद्घाटन किया।
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 82 किमी. है।
  • यह एक्सप्रेस वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ को दिल्ली से जोड़ता है।
  • इस परियोजना पर 8346 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने की संभावना है।
  • पैकेज-3 गाजियाबाद के डासना से हापुड़ (लंबाई 22 किमी.) तक निर्मित किया गया है जिसकी निर्माण लागत राशि 1989 करोड़ रुपये है।
  • पिलखुवा में निर्मित 6-लेन के एलिवेटेड कॉरिडोर को निर्माण प्रौद्योागिकी में नवाचार के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है तथा पिलखुवा में निर्मित पुल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट कंक्रीट ढांचे के रूप में सम्मानित किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि-मेरठ एक्सप्रेस वे परियोजना का क्रियान्वयन 4 पैकेजों में किया जा रहा है।
  • इस परियोजना का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सड़कों पर भीड़-भाड़ कम करना और प्रदूषण स्तर में उल्लेखनीय कमी लाना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193482

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193482