मौखिक संचार प्रणाली ‘ट्रांसलेटोट्रॉन’

प्रश्न-मई, 2019 में अपने पहले डायरेक्ट स्पीच-टू-स्पीच ट्रांसलेशन सिस्टम ‘ट्रांसलेटोट्रॉन’ की घोषणा किसने की?
(a) बिंग
(b) गूगल
(c) ट्विटर
(d) यांडेक्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 15 मई, 2019 को सर्च इंजन गूगल ने अपने पहले डायरेक्ट स्पीच-टू-स्पीच ट्रांसलेशन सिस्टम की घोषणा की।
  • इस मौखिक संचार प्रणाली का नाम ‘ट्रांसलेटोट्रॉन’ (Translato Tron) है।
  • यह स्पीकर की आवाज और गति बनाए रखते हुए मौखिक संचार को एक भाषा से दूसरी भाषा में परिवर्तित कर सकता है।
  • ट्रांसलेटोट्रॉन एक शृंखला से दूसरी शृंखला के नेटवर्क पर कार्य करता है।
  • इसका स्रोत स्पेक्ट्रोग्राम है जो इनपुट दृश्य आवृत्तियों को चिन्हित कर लक्षित भाषा में अनुवाद करता है।
  • ट्रांसलेटोट्रॉन नामक यह अनुवादक बोलने वाले व्यक्ति की आवाज की विशेषताओं को भी अनुवाद के दौरान कायम रखता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.timesnownews.com/technology-science/article/google-announces-speech-to-speech-translation-system-translatotron/419976

https://gadgets.ndtv.com/apps/news/google-unveils-translatotron-its-speech-to-speech-translation-system-2038623

https://www.business-standard.com/article/news-ians/google-develops-speech-to-speech-translation-system-119051600512_1.html