विजया मुले

प्रश्न-हाल ही में दूरदर्शन पर प्रसारित मशहूर गीत ‘एक चिड़िया, अनेक चिड़िया’ की लेखिका का निधन हो गया उनका नाम है-
(a) विजया मुले
(b) जावेद अख्तर
(c) सुरैया
(d) गोपाल दास नीरज
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 मई, 2019 को प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, फिल्म इतिहासकार, लेखक, शिक्षाविद और शोधकर्ता विजया मुले का दक्षिणी दिल्ली में निधन हो गया।
  • दूरदर्शन पर प्रसारित मशहूर गीत एक चिड़िया, अनेक चिड़िया उनकी 1974 में बनाई गई ‘एक अनेक और एकता’ वृत्तचित्र का हिस्सा था।
  • इस वृत्तचित्र के लिए मुले को वर्ष 1974 में बेस्ट एजुकेशनल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया था।
  • विजया मुले ने ‘द टाइडल बोर’ से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी, इस फिल्म को मैनहेम फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया था।
  • उन्हें सिनेमा पर लिखी किताब के लिए वर्ष 2011 में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
  • वर्ष 1959 में विजया मुले ने दिल्ली फिल्म सोसायटी की स्थापना की थी।
  • 1960 के दशक में वह फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसायटीज की संयुक्त सचिव थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thebetterindia.com/183230/vijaya-mulay-tribute-doordarshan-ek-chidiya-anek-chidiya-india/
https://www.shethepeople.tv/news/women-china-call-out-sexual-harassments