मोबाइल-वन परियोजना को सर्वश्रेष्ठ एम-सरकारी सेवा पुरस्कार

Karnataka MobileOne Gets Global Award in Dubai

प्रश्न-‘मोबाइल-वन’ मोबाइल एप किस राज्य से संबंधित है। जिसके द्वारा ई-गवर्नेन्स उपलब्ध कराया जा रहा है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 फरवरी, 2016 को संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मकटूम ने सर्वश्रेष्ठ एम-सरकारी सेवा पुरस्कारों का वितरण चौथे विश्व सरकार शिखर सम्मेलन, दुबई में किया।
  • इस पुरस्कार वितरण समारोह में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वन-स्टाप श्रेणी में कर्नाटक राज्य के मोबाइल ई-गवर्नेन्स प्लेटफार्म ‘मोबाइल वन’ को सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार स्मार्टफोन के माध्यम से सरकारी सेवाओं को जनता तक पहुंचाने के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के लिए प्रदान किया जाता है।
  • इस पुरस्कार समारोह में विश्वविद्यालय स्तर, संयुक्त अरब अमीरात स्तर, अरब स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
  • मोबाइल-वन एक मोबाइल एप है जो कि एन्ड्राइड और आई.ओ.एस. सिस्टम पर उपलब्ध है।
  • इस प्लेटफार्म के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सेवायें उपलब्ध कराई गई है। जैसे-बिल भुगतान, संपत्ति कर, रेल और बस टिकट की बुकिंग, आयकर रिटर्न भरना, कृषि, शिक्षा, यात्रा, पुलिस, स्वास्थ्य सहायता आदि।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.wam.ae/en/news/emirates/1395291432467.html
http://www.emirates247.com/news/emirates/world-government-summit-edge-of-govt-m-govt-service-awards-presented-2016-02-10-1.620563
http://www.uaeinteract.com/docs/Mohammed_bin_Rashid_honours_winners_of_best_M-government_services/73939.htm