मोबाइल ऐप ‘आरंभ’

Mobile App for Road Maintenance “Aarambh” launched

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की उपमहानिदेशक (नीति) देबोरा ग्रीनफील्ड ने किस हेतु मोबाइल ऐप ‘आरंभ’ का शुभारंभ किया।
(a) सड़कों से संबंधित शिकायत दर्ज कराने हेतु
(b) सड़कों के रख-रखाव हेतु
(c) केंद्रीय परियोजनाओं की जानकारी हेतु
(d) कृषि से संबंधित जानकारी हेतु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जुलाई, 2017 को केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायतीराज, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की उपमहानिदेशक (नीति) देबोरा ग्रीनफील्ड ने सड़क रख-रखाव हेतु मोबाइल ऐप ‘आरंभ’ का शुभारंभ किया।
  • इसके अलावा उन्होंने निम्नलिखित प्रकाशनों यथा संकल्पना नोट और मार्गदर्शन नोट ‘ग्रामीण सड़क के रख-रखाव हेतु निधि एकत्रित करना’ का भी शुभारंभ किया।
  • इस मोबाइल ऐप के माध्यम से ग्रामीण सड़कों के रख-रखाव प्रबंधन को सुगम बनाया जाएगा।
  • भारत सरकार का लक्ष्य वर्ष 2019 तक ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कों का निर्माण कर सभी योग्य बस्तियों को जोड़ना है।
  • इस मोबाइल फोन ऐप का लक्ष्य सड़क सूची बनाने हेतु भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) आधारित मानचित्रण का उपयोग, स्थिति सर्वेक्षण और उत्पादन लागत अनुमान और वार्षिक सड़क रख-रखाव योजनाओं की तैयारी और निगरानी हेतु अन्य प्रासंगिक डेटा जुटाना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=168904
http://www.ilo.org/global/about-the-ilo/how-the-ilo-works/departments-and-offices/WCMS_247561/lang–en/index.htm

One thought on “मोबाइल ऐप ‘आरंभ’”

Comments are closed.