मैराथन धाविका ओ.पी. जैशा के आरोपों की जांच हेतु समिति

Two Member Committee to inquire into the allegations of Marathon runner O.P.Jaisha

प्रश्न-हाल ही में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने मैराथन धाविका ओ.पी. जैशा के आरोपों की जांच हेतु कितने सदस्यीय समिति का गठन किया?
(a) तीन सदस्यीय
(b) चार सदस्यीय
(c) दो सदस्यीय
(d) पांच सदस्यीय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2016 को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा मैराथन धाविका ओ.पी. जैशा के आरोपों की जांच हेतु एक दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया।
  • उन्होंने आरोप लगाया था कि रियो ओलंपिक में महिला मैराथन स्पर्धा के दौरान बेहद गर्मी के बावजूद भारतीय अधिकारियों ने उन्हें पानी या एनर्जी ड्रिंक उपलब्ध नहीं कराया।
  • जिससे वह फिनिशिंग लाइन पर पहुंचने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी थीं।
  • समिति में ओंकार केडिया, संयुक्त सचिव (खेल) और विवेक नारायण, निदेशक (खेल) शामिल हैं।
  • समिति 7 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को देगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53734
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149121
http://www.financialexpress.com/sports/rio-2016-olympics/rio-olympics-2016-ministry-sets-up-inquiry-to-probe-apathy-in-op-jaishas-case/355306/