ऑल इंडिया रेडियो की ‘मैत्री सेवा’ का शुभारंभ

President Pranab Mukherjee launches Akashvani Maitree Channel

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किस पड़ोसी देश के श्रोताओं के लिए ऑल इंडिया रेडियो (AIR) की ‘मैत्री सेवा’ का शुभारंभ किया?
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बांग्लादेश के श्रोताओं के लिए बांग्ला में ऑल इंडिया रेडियो की ‘मैत्री सेवा’ का कोलकाता में शुभारंभ किया।
  • यह रेडियो चैनल भारत-बांग्लादेश के मध्य मैत्री सेतु का कार्य करेगा।
  • इस सेवा का दोनों देशों की सांस्कृतिक विरासत को साझा करने में अहम योगदान होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.narendramodi.in/president-of-india-launches-akashvani-maitree-channel-at-raj-bhawan–513270
http://airworldservice.org/hindi/archives/27329
http://www.prabhatkhabar.com/news/calcutta/pranab-mukherjee-air-friendship-channel-opening-kolkata/848343.html