मैड्रिड ओपन, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न मैड्रिड ओपन, 2018 टेनिस प्रतियोगिता का पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
(a) अलेक्जेंडर ज्वेरेव
(b) डोमिनिक थीम
(c) आंद्रेई रूबलेव
(d) जॉन इस्नर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • एटीपी और डब्ल्यूटीए (WTA) टूर, 2018 की टेनिस प्रतियोगिता मैड्रिड ओपन, 2018 मैड्रिड, स्पेन में संपन्न। (5-13 मई, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता-अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी)
    उपविजेता-डोमिनिक थीम (ऑस्ट्रिया)
  • महिला एकल
    विजेता-पेत्रा क्वितोवा (चेक गणराज्य)
    उपविजेता-किकी बर्टेंस (नीदरलैंड्स)
  • पुरुष युगल
    विजेता-निकोला मेक्टीक (क्रोएशिया) और अलेक्जेंडर पेया (ऑस्ट्रिया)
    उपविजेता-बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन (दोनों अमेरिका)
  • महिला युगल
    विजेता-कैटरीना माकारोवा और एलेना वेस्नीना (दोनों रूस)
    उपविजेता-तिमेया बाबोस (हंगरी) और क्रिस्टिना मलाडेनोविक (फ्रांस)
  • अलेक्जेंडर ज्वेरेव तथा पेत्रा क्वितोवा ने तीसरी बार मैड्रिड ओपन का खिताब जीता है।
  • यह उनके करियर का 24वां खिताब है।
  • यह क्वितोवा द्वारा विजित इस वर्ष का चौथा खिताब हैं।
  • इससे पूर्व अमेरिका की सेरेना विलियम्स और रोमानिया की सिमोन हालेप ने दो बार यह खिताब जीता था।

संबंधित लिंक
https://www.madrid-open.com/en/draw/
https://www.madrid-open.com/en/mmo18-en/results/
https://www.amarujala.com/sports/tennis/petra-kvitova-won-madrid-open-for-record-third-time