मैच फिक्सिंग से संबंधित बिल पास

Sri Lanka pass bill criminalising match-fixing, betting
प्रश्न-11 नवंबर, 2019 को मैच फिक्सिंग से जुड़े मामलों को अपराध की श्रेणी में लाने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश कौन है?
(a) श्रीलंका
(b) अफगानिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 11 नवंबर, 2019 को श्रीलंका मैच फिक्सिंग से जुड़े मामलों को अपराध की श्रेणी में घोषित करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बना।
  • श्रीलंका की संसद ने खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम से जुड़े इस बिल को पास किया।
  • इस बिल के पास होते ही अब श्रीलंका में मैच फिक्सिंग को अपराध माना जायेगा।
  • मैच फिक्सिंग और भ्रष्टचार से जुड़ा यह कानून सारे खेलों पर लागू होगा।
  • हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जुडत्रे मामलों की जांच की गई थी।
  • इसी जांच की वजह से इस बिल का मसौदा तैयार किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/sports/cricket/sri-lanka-pass-bill-criminalising-match-fixing-betting-6115786/

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/sri-lanka-becomes-first-south-asian-nation-to-criminalise-offences-related-to-match-fixing-1618090-2019-11-12