मेसर्स एचडीएफसी बैंक की अतिरिक्त शेयर पूंजी बढ़ाने को मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा मेसर्स एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को अधिकतम कितनी राशि तक अतिरिक्त शेयर पूंजी बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 24,000 करोड़ रुपये
(b) 25,000 करोड़ रुपये
(c) 30,000 करोड़ रुपये
(d) 35,000 करोड़ रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 जून, 2018 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा मेसर्स एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की अधिकतम 24,000 करोड़ रुपये तक अतिरिक्त शेयर पूंजी बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस स्वीकृत राशि में 10000 करोड़ रुपये की पूर्व में स्वीकृत सीमा (Limit) से अधिक का प्रीमियम शामिल है।
  • जिससे बैंक में मिश्रित विदेशी हिस्सेदारी बैंक की बढ़ाई गई प्रदत्त इक्विटी शेयर पूंजी के 74 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।
  • मिश्रित विदेशी हिस्सेदारी में सभी प्रकार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72726
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179928
https://scroll.in/latest/882556/cabinet-approves-hdfc-banks-proposal-to-raise-rs-24000-crore-as-fdi
http://www.thehindu.com/business/Industry/cabinet-clears-hdfc-banks-proposal-to-raise-24000-crore-via-fdi/article24155919.ece